-सेक्टर पी 3 आरडब्ल्यूए ने शुरू की सराहनीय मुहिम
-फूल व चॉकलेट देकर किया जाएगा सम्मानित
द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा: सेक्टर में गंदगी फैलाने में सेक्टर के लोगों का ही हाथ होता है, ऐसे में सेक्टर को स्वच्छ रखने के लिए सेक्टर पी-3 की आरडब्ल्यूए ने सराहनीय कार्य करते हुए नया अभियान शुरू किया है। जिसका नाम है रोको-टोको अभियान। अभियान के तहत सेक्टर में यदि कोई व्यक्ति सार्वजनिक स्थान पर कूड़ा फेंकते हुए नजर आएगा तो सेक्टर के निवासी उसे रोके व टोकेंगे। साथ ही उसकी फोटो भी खींचेगे। रोको-टोको अभियान के तहत जो लोग काम करेंगे आरडब्ल्यूए के द्वारा उन्हें फूल व चॉकलेट देकर सम्मानित किया जाएगा।
लगेगा जुर्माना
सेक्टर के आरडब्ल्यूए अध्यक्ष अमित भाटी ने बताया कि सेक्टर को स्वच्छ रखने की दिशा में अभियान की शुरूआत की गई है। अभियान के तहत सेक्टर के लोगों के सहयोग से सेक्टर को स्वच्छ रखने का काम किया जाएगा। उनका कहना है कि सेक्टर में प्राधिकरण की तरफ से कूड़ा उठाने वाली गाड़ी प्रतिदिन आती है, बावजूद कुछ लोग इधर-उधर कूड़ा फेंक कर गंदगी फैलाते हैं। यह अभियान उन्हीं लोगों को जागरूक करने के लिए चलाया जाएगा। ऐसे लोगों की प्राधिकरण में शिकायत की जाएगी और उन पर जुर्माना भी लगवाया जाएगा। सबका लक्ष्य सेक्टर को स्वच्छ बनाना है।
