द न्‍यूज गली, ग्रेटर नोएडा: जय हो एक सामाजिक संस्था की ऐतिहासिक प्रेरणा यात्रा क्रांतिकारियों की पावन भूमि धौलाना पहुंची। संस्था द्वारा स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर हुसैनीवाला पंजाब से शहीद-ए-आजम भगत सिंह, राजगुरू व सुखदेव की समाधी से रज और सतलुज नदी का जल लाया गया था। उसी रज धूली को रविवार शाम क्षेत्र के हजारों लोगों की मौजूदगी में धौलाना के शहीद स्तंभ पर विसर्जित किया गया। इस दौरान प्रेरणा यात्रा के संयोजक एवं जय हो संस्था के संस्थापक कपिल शर्मा एडवोकेट पवित्र रज से भरे कलश को साथियों के साथ लेकर धौलाना पहुंचे। जहां क्षेत्र के गणमान्य लोगों ने वरिष्ठ समाजसेवी एवं पत्रकार देवेंद्र शिशोदिया के नेतृत्व में शहीदों की रज का भव्य स्वागत किया गया और रज धूली से एक दूसरे को तिलक किया गया। इस दौरान हजारों लोगों ने रज कलश को हाथों में लेकर पूरे धौलाना में देशभक्ति संगीतमय पदयात्रा का आयोजन भी किया। जिसमें शहीद मंगल पांडेय और भगत सिंह, राजगुरू व सुखदेव जी की झांकियां भी पद यात्रा में मौजूद रहीं।

लोगों ने की पुष्‍प वर्षा
पंजाब से लाए रज कलश को लेकर संस्था के लोग रविवार शाम को धौलाना पहुंचे। जहां संस्था के संरक्षक सुधीर वत्स- मंगल पांडेय और संदीप भाटी- भगत सिंह, तरुण खारी-राजगुरू व हंस भाटी- सुखदेव की भूमिका में रहे। जिनकी झांकियां देख कस्बे के लोग पुष्प वर्षा करने से खुद को रोक नहीं सके। इस दौरान यात्रा देशभक्ति गीतों के साथ पद यात्रा के रूप में लोग भारत माता की जय, इंक्लाब जिंदाबाद और जय हो जिंदाबाद के नारे लगाते हुए रज कलश को लेकर मुख्य बाजार होते हुए धौलाना के पुराने शहीद स्थल पर पहुंचे। जहां नमन करने के बाद यात्रा नए शहीद स्तंभ की और बढ़ी। इस दौरान हजारों की संख्या में लोगों ने शहीदों की रज से तिलक किया। जिसके बाद शहीद-ए-आजम भगत सिंह, राजगुरू व सुखदेव जी की समाधी से लाई गई पवित्र रज को क्षेत्र के गणमान्य लोगों व धौलाना थानाध्यक्ष देवेंद्र सिंह विष्ट के साथ मिलकर शहीद स्तंभ की भूमि पर विसर्जित किया गया। इस अवसर पर नानक चंद शर्मा, जिला पंचायत सदस्य सुरेश तोमर, केके शर्मा, सुरेंद्र पाल सिंह मुन्ना, ललित राणा, जसवंत राणा, संजीव भारद्वाज, प्रमोद शर्मा एडवोकेट , सुशील शर्मा, गुड्डू पंडित, दीपक आत्रेय, चिन्मय भारद्वाज, सरीन शर्मा, बिजेंद्र कश्यप सहित बड़ी संख्‍या में लोग मौजूद थे।