-वर्षों से चल रही उत्‍तराखंड पब्लिक स्‍कूल की मनमानी
-विरोध करने पर टीचरों को किया गया टर्मिनेट

द न्‍यूज गली, नोएडा: समय-समय पर स्‍कूलों के तमाम अनोखे काले कारमाने सामने आते रहते हैं। नया कारनामा नोएडा के सेक्‍टर 56 में स्थित उत्‍तराखंड पब्लिक स्‍कूल का आया है। स्‍कूल के टीचरों ने आरोप लगाया है कि दी जाने वाली सैलरी में से प्रतिमाह स्‍कूल प्रबंधन के द्वारा उनसे नकद में बीस प्रतिशत पैसा वापस ले लिया जाता था। पूर्व में मामले की शिकायत प्रशासन व शिक्षा विभाग के वरिष्‍ठ अधिकारियों से की गई थी। जिसमें सारी सच्‍चाई सामने आई थी, अब स्‍कूल प्रबंधन ने विरोध करने वाले टीचरों को टर्मीनेट कर दिया है। नाराज टीचरों ने स्‍कूल के बाहर धरना शुरू कर दिया है।

ऐसे होता था खेल
स्‍कूल के टीचरों का कहना है कि उनसे यह कहा गया था कि स्‍कूल पर करोड़ों रुपए का लोन है। स्‍कूल को बचाने के लिए आप सभी को सहयोग देना होगा। 20 प्रतिशत राशि पिछले कई साल से ली जा रही थी। यह पैसा प्राधिकरण के नाम पर वसूला जा रहा था। पूर्व में हुई जांच में सामने आया था कि टीचरों से लगभग 90 लाख रुपए की वसूली हुई थी। अधिकारियों के प्रयास से बाद में कुछ पैसा वापस भी कराया गया था। धरने पर बैठे टीचरों की मांग है कि काला कारनामा करने वाले लोगों को स्‍कूल से बाहर निकाला जाए।