-वेरी पूअर श्रेणी में पहुंचा प्रदूषण का स्‍तर
-सुबह के समय लोगों को सांस लेने में हुई परेशानी

द न्‍यूज गली, ग्रेटर नोएडा: शहर में प्रदूषण अब अपना रंग दिखाने लगा है। बुधवार सुबह धुंध के रूप में प्रदूषण का इस मौसम का पहला कहर देखने को मिला। धुंध के कारण विजिबिलिटी भी कम हो गई थी। लोगों को लगभग 100 मीटर दूर तक ही दिखाई दे रहा था। प्रदूषण की चादर को अधिकतर लोगों ने कोहरा समझा। ठंड का एहसास न होने व आंखों में जलन होने के कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। सूरज निकलने व हवा चलने के बाद धीरे-धीरे प्रदूषण का स्‍तर कम होने लगा। संभावना जताई जा रही है कि प्रदूषण का यह रूप अब आगे भी देखने को मिलेगा।

832 दर्ज हुआ एक्‍यूआई
पिछले कुछ वर्षों से अमूमन दीपावली के बाद प्रदूषण का कहर देखने को मिल जाता था। इस बार हवा चलने के कारण प्रदूषण का स्‍तर कम रहा। लोगों को अधिक परेशानी का सामना नहीं करना पड़ा। धूप भी अच्‍छी निकल रही थी, लोगों को लग रहा था कि इस बार थोड़ी राहत रहेगी। बुधवार सुबह ही प्रदूषण ने अपना रूप दिखा दिया। सुबह उठकर लोगों ने बाहर देखा तो धुंध की मोटी चादर छाई हुई थी, लेकिन ठंठ नहीं थी। लोगों ने जब प्रदूषण का स्‍तर देखा तो उनके होश उड़ गए। नोएडा में सुबह के समय एक्‍यूआई सर्वाधिक 832 दर्ज हुआ है। जो कि बेहद खराब श्रेणी में रहा।

बारिश व हवा से मिलेगी राहत
अब धीरे-धीरे प्रदूषण का स्‍तर बढ़ता ही जाएगा। प्रदूषण के कारण लोगों को मास्‍क लगाकर बाहर निकलना पड़ेगा। दमा के मरीजों की परेशानी बढ़ सकती है। वर्षा या तेज हवा चलने से ही प्रदूषण का स्‍तर कम हो सकता है। प्रदूषण के स्‍तर को कम करने के कम करने के लिए प्राधिकरण को अपने स्‍तर से प्रयास तेज करने पड़ेंगे। यदि प्रदूषण का आलम यही रहा तो निर्माण कार्य बंद होने के साथ ही अन्‍य पाबंदियां भी लागू हो जाएंगी।