-कक्षा 7 के छात्र हिरन सिंह ने लिखी पुस्‍तक
-Nexon Quest: The Glitch of Reality पुस्‍तक की हो रही प्रशंसा

द न्‍यूज गली, ग्रेटर नोएडा: उम्र सफलता की मोहताज नहीं होती, छोटी उम्र में कुछ ऐसा ही कारनामा कर दिखाया है कक्षा 7 के छात्र हिरन सिंह ने। हिरन ने Nexon Quest: The Glitch of Reality किताब लिखी है। किताब की प्रति उन्‍होंने भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा व समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव एवं राज्यसभा सांसद राम गोपाल यादव को व्यक्तिगत रूप मुलाकत कर से भेंट की। नेताओं ने हिरन की काबलियत को सराहा। दोनों नेताओं ने हिरन की इस रचनात्मक पहल की सराहना करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

पुस्‍तक में है साइंस रोमांच
नोएडा के प्रोमेथियस स्कूल में हिरन सातवीं कक्षा में शिक्षा ग्रहण करते हैं। उनके द्वारा लिखित Nexon Quest: The Glitch of Reality नामक एक रोमांचक विज्ञान-कथा (साइंस फिक्शन) पुस्तक लोगों को पसंद आ रही है। हिरन सिंह के पिता नितिन सिंह एक प्रतिष्ठित व्यवसायी हैं। उनके मार्गदर्शन और सहयोग ने हिरन को अपनी रचनात्मकता को आकार देने के लिए एक प्रोत्साहनपूर्ण वातावरण मिला। साइंस रोमांच से भरपूर इस पुस्तक में हिरन सिंह ने शानदार लेखनी का उदाहरण पेश किया है। हिरन सिंह के लिए कम उम्र में ही एक महत्वपूर्ण साहित्यिक उपलब्धि हासिल की है।