-शिक्षिका के सामने छात्रा के झाडू लगाने का वीडियो वायरल
-पूर्व में भी विभिन्‍न स्‍कूलों में छात्रों से बर्तन धुलाने व सफाई कराने का मामला आ चुका है सामने

द न्‍यूज गली, ग्रेटर नोएडा: शिक्षा विभाग के अधिकारियों के द्वारा पूर्व में कई बार दिए गए दिशा निर्देशों के बाद भी स्‍कूलों में अध्‍यापकों के द्वारा नियमों का पालन नहीं हो रहा है। कभी स्‍कूल में छात्र-छात्राओं से बर्तन धुलवाया जाता है तो कभी झाडू लगवाई जाती है। नया मामला प्राथमिक स्‍कूल सैनी का सामने आया है। जहां पर एक छात्रा से स्‍कूल में झाडू लगवाई जा रही थी। समाजसेवी प्रदीप डाहलिया ने मामले का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया है। मुख्‍यमंत्री के साथ ही शिक्षा विभाग के वरिष्‍ठ अधिकारियों से मामले की शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है।

नहीं हो रहा सुधार
वीडियो प्राथमिक स्‍कूल सैनी में सुबह के समय का है। वीडियो में दिख रहा है कि दो टीचर के साथ ही कुछ छात्र खड़े हैं। स्‍कूल के बरामदे में एक छात्रा झाडू लगा रही है। शिकायतकर्ता प्रदीप का कहना है कि स्‍कूल में शिक्षा ग्रहण करने के लिए आने वाले छात्रों से झाडू लगवाना बाल श्रम में आता है, जो कि पूरी तरह से प्रतिबंधित है। उनका कहना है कि स्‍कूलों में पूर्व में भी इस प्रकार के मामले सामने आ चुके हैं, अधिकारियों के द्वारा दिए गए निर्देशों के बाद भी सुधार नहीं हो रहा है।