द न्यूज गली, नोएडा :  सेक्टर-137 स्थित पैरामाउंट फ्लोरविले सोसाइटी में एक बार फिर कुत्तों को लेकर हुए विवाद का गवाह बनी। नोएडा प्राधिकरण की टीम एक आक्रामक आवारा कुत्ते को पकड़ने के लिए मौके पर पहुंची थी, लेकिन सोसाइटी के ही कुछ निवासियों के विरोध के कारण टीम को खाली हाथ लौटना पड़ा। विरोध इतना बढ़ा कि मौके पर पुलिस को बुलाना पड़ा। करीब एक घंटे तक माहौल तनावपूर्ण रहा।

कुत्ते को लेकर दो गुटों में बंटे निवासी
सोसाइटी के कई निवासियों का कहना है कि परिसर में कई लावारिस कुत्ते घूमते रहते हैं, जिनमें से एक कुत्ता बेहद आक्रामक हो चुका है और कई लोगों को काट चुका है। इसकी शिकायत प्राधिकरण से की गई थी, जिसके बाद बीती देर शाम करीब पांच बजे टीम कुत्ते को पकड़ने पहुंची।

लेकिन टीम को देखते ही सोसाइटी के कुछ लोगों ने इसका विरोध शुरू कर दिया। कुछ निवासी कुत्तों को पकड़ने के खिलाफ खड़े हो गए, जबकि शिकायत करने वाले पक्ष ने कार्रवाई की मांग पर अड़ गए। देखते ही देखते मामला गरमाया और दोनों पक्षों में तीखी बहस शुरू हो गई।