-ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के द्वारा सिटी पार्क में आयोजित होगी पुष्‍प पदर्शनी
-4 दिवसीय पुष्‍प प्रदर्शनी में दिखेगी 100 से अधिक फूलों की प्रजाति

द न्‍यूज गली, ग्रेटर नोएडा: ऑपरेशन सिंदूर पर आधारित तेजरा एयरक्राफ्ट, आयरन व स्‍पाइडर मैन जैसी अन्‍य कलाकृतियों का सुंदर नजारा देखने के लिए आप को सिटी पार्क का रुख करना पड़ेगा। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के द्वारा प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी सिटी पार्क में भव्‍य पुष्‍प प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है। चार दिवसीय पुष्‍प प्रदर्शनी 26 से एक मार्च तक आयोजित होगी। प्राधिकरण ने इस बार पुष्‍प प्रदर्शनी की थीम कैलेंडुला फूल रखा है। खास बात है कि पुष्‍प प्रदर्शनी में लोगों को 100 से अधिक प्रजाति के फूलों को देखने का मौका मिलेगा।

शुरू हुई तैयारी
पुष्‍प प्रदर्शनी की तैयारी में ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की टीम जोर-शोर से जुट गई है। पुष्‍प प्रदर्शनी को आकर्षक बनाने के लिए प्राधिकरण ने ई टेंडर भी जारी कर दिया है। प्रदर्शनी में ऑपरेशन सिंदूर पर आधारित तेजरा एयरक्राफ्ट की फूलों से आकृति बनाने के लिए 6 लाख 35 हजार रुपए का टेंडर जारी किया गया है। साथ ही फूलों से विभिन्‍न प्रकार के पक्षी, स्‍पाइडर, आयरन मैन व सुपरमैन की कलाकृति बनाने के लिए भी लगभग 15 लाख रुपए का टेंडर जारी किया गया है। विभिन्‍न प्रकार के सजावटी फूल, गमले व अन्‍य चीजों की आपूर्ति के लिए भी 39 लाख रुपए का टेंडर जारी किया गया है। प्राधिकरण की तैयारियों से साफ है कि इस बार की पुष्‍प प्रदर्शनी कुछ खास होगी।