-Sir में बीएलओ के रूप में लगाई गई थी अध्यापिका की ड्यूटी
-मानसिक रूप से परेशान होकर अध्यापिका ने दिया इस्तीफा
द न्यूज़ गली, ग्रेटर नोएडा: जहां एक तरफ लोग गवर्नमेंट जॉब पाने का सपना देखते हैं और उसे पूरा करने के लिए रात दिन एक कर देते हैं वहीं दूसरी तरफ गौतम बुद्ध नगर में अजीब स्थिति देखने को मिल रही है। एक के बाद एक गवर्नमेंट अध्यापकों के द्वारा अपने पद से इस्तीफा दिया जा रहा है। जिसका प्रमुख कारण है निर्वाचन के sir कार्य में blo के रूप में लगाई गई ड्यूटी से टीचर मानसिक रूप से परेशान हो गए हैं। पिछले चार दिनों के दौरान दो गवर्नमेंट टीचर ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। मंगलवार को अध्यापिका कविता नागर ने गौतमबुद्ध नगर की डीएम और जिला निर्वाचन अधिकारी मेधा रूपम को इस्तीफा दिया है।
20 वर्षों से कर रही थी ड्यूटी
डीएम को लिखे गए इस्तीफा में प्राथमिक विद्यालय हाजीपुर की अध्यापिका कविता नागर का कहना है कि फील्ड में blo के रूप में कार्य करते हुए लोगों और विभाग के अधिकारियों का व्यवहार बहुत ही खराब है। इस कारण मानसिक रूप से वह परेशान हो गई हैं। उन्होंने इस्तीफा स्वीकार करने का निवेदन डीएम से किया है। कविता नागर पिछले 20 वर्षों से गवर्नमेंट जॉब कर रही हैं। ज्ञात हो कि तीन दिन पूर्व भी उच्च प्राथमिक विद्यालय गेझा की अध्यापिका पिंकी सिंह ने भी sir में blo के रूप में ड्यूटी से परेशान होकर इस्तीफा दे दिया था। मामले में मेघराज भाटी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष टीचर्स फेडरेशन ऑफ इंडिया ने कहा की कार्य करने के बाद भी कार्यवाही से शिक्षक समुदाय अपमानित महसूस कर रहा है। शिक्षकों का मनोवल गिर रहा है। शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष प्रवीण शर्मा ने कहा कि जिस देश में शिक्षकों को भगवान का दर्जा दिया जाता हो वहां उक्त प्रकार दंडात्मक अपमानित कार्यवाही बर्दाश्त नहीं होगी।
