-समिति के सदस्यों ने गरीबों को खुशियां देकर मनाया नया साल
-लोगों ने समिति के सदस्यों का जताया आभार
द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा: नए वर्ष का स्वागत लोगों ने अपने-अपने अंदाज में किया। उत्तराखंड सांस्कृतिक समिति के सदस्यों ने कड़ाके की ठंड में गरीब लोगों को खुशियां देकर नया वर्ष मनाया। समिति के सदस्यों ने गरीब लोगों को कंबल व गर्म कपड़ों का वितरण किया। साथ ही बच्चों को खाने-पीने का सामान भी दिया। खास बात है कि समिति के सदस्यों द्वारा पिछले 14 वर्षों से नए साल पर यह सामाजिक कार्य किया जा रहा है। कंबल व गर्म कपड़े मिलने पर लोगों ने समिति के सदस्यों का आभार जताया।

चेहरे पर आई मुस्कान
14 वर्षों से चले आ रहे सामाजिक कार्य के तहत उत्तराखंड सांस्कृतिक समिति के सदस्यों ने सेक्टर चाई-3 के समीप निर्माणाधीन भवन में काम करने वाले मजदूरों को कंबल, स्वेटर, जैकेट सहित अन्य गर्म वस्त्र वितरित किए। साथ ही बच्चों को बिस्किट व स्टेशनरी का भी वितरण किया। समिति के सदस्यों ने बताया कि इस प्रकार के सेवा कार्य भविष्य में भी निरंतर जारी रहेंगे, ताकि समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक सहायता पहुंचाई जा सके।इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष जेपीएस रावत, नत्थी सिंह पुंडीर, डी ऐस नेगी, सतीश गैरोला, विनय थपलियाल, अशोक उपाध्याय, तारा दत्त शर्मा, गणेश चंद्र भट्ट, सुभाष मुंडेपी, कृष्णा पंत, सुरेंद्र सिंह रावत सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे।
