द न्यूज गली, नोएडा : नोएडा सेक्टर-58 की साइबर हेल्प डेस्क टीम ने साईबर फ्रॉड के एक मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए पीड़ित व्यक्ति को 2,96,277 रुपये वापस दिलाए है। आवेदक ने साइबर हेल्प डेस्क पर शिकायत दर्ज कराई थी कि 20 अक्टूबर को उसके फेडरल बैंक डेबिट कार्ड से धोखाधड़ी करके 2,96,277 रुपेय की राशि निकाल ली गई थी।
बैंक से संपर्क कर दिए थे पैसे रोकने का पत्राचार
शिकायत दर्ज होने पर साइबर हेल्प डेस्क ने तुरंत कदम उठाए। टीम ने संबंधित बैंक से संपर्क कर पैसे को रोकने और सुरक्षित रखने के लिए पत्राचार किया। लगातार प्रयासों के बाद पूरे टीम ने 2,96,277 रुपये आवेदक के खाते में वापस कराए गए। नोएडा पुलिस की साइबर हेल्प डेस्क पहले भी कई पीड़ितों को ऐसे मामलों में राहत पहुंचा चुकी है।