-आम्रपाली लेजर वैली स्थित आम्रपाली आदर्श आवास योजना प्रोजेक्ट के बायर्स ने किया प्रदर्शन
-बायर्स का आरोप एनबीसीसी कई साल से दे रहा झूठा आश्‍वासन

द न्‍यूज गली, ग्रेटर नोएडा: आम्रपाली लेजर वैली स्थित आम्रपाली आदर्श आवास योजना प्रोजेक्ट के बायर्स ने प्रदर्शन किया। बायर्स का कहना है कि न्‍यायालय के आदेश के बाद प्रोजेक्‍ट को एनबीसीसी पूरा करा रहा है। एनबीसीसी ने वादा किया था निर्माण कार्य 2024 तक पूरा हो जाएगा लेकिन निर्माण की धीमी गति के कारण काम अभी तक पूरा नहीं हो सका है। बायर्स का कहना है कि निर्माण पूरा होने में अभी तक डेढ़ साल तक का समय और लग सकता है। बायर्स ने सर्वोच्च न्यायालय में एनबीसीसी को किए गए भुगतान के जांच की मांग की। साथ ही कोर्ट से अपील की कि एनबीसीसी सुप्रीम कोर्ट में एफिडेविट दे कि उसके द्वारा निर्माण कब तक पूरा किया जाएगा।

2020 में शुरू हुआ था काम
होम बायर्स ने बताया कि 2019 में सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद आम्रपाली समूह की सभी परियोजना का निर्माण एनबीसीसी को करना था। 2020 में आम्रपाली आदर्श आवास योजना प्रोजेक्ट पर काम शुरू किया था लेकिन काम की रफ्तार बहुत ही धीमी रही। विरोध के बाद कंस्ट्रक्शन का काम कर रहे पुराने ठेकेदार को हटा कर नए ठेकेदार का चयन किया गया था। बायर्स का कहना है कि एनबीसीसी ने सर्वोच्च न्यायालय को आश्वासन दिया था कि आम्रपाली प्रोजेक्ट्स में 22,000 फ्लैट्स 2024 के अंत तक पूरे हो जाएंगे। जिसमें आदर्श आवास योजना के नाम से बन रहे कुल 1904 फ्लैट को मार्च 2025 में हैंडओवर के लिए निर्धारित किया गया था। निर्माण की धीमी गति के विरोध में आक्रोशित घर खरीदारों ने निर्माणाधीन साइट पर पहुंचकर लगभग चार घंटे तक नारेबाजी की।