द न्यूज गली, नोएडा : गौतमबुद्धनगर पुलिस को सफलता हाथ लगी है। एमआईपी बाइक धोखाधड़ी मामले में वांछित चल रहे 25 हजार रुपये के इनामी अभियुक्त राजेन्द्र सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को सेक्टर-59 मेट्रो स्टेशन के पास से दबोचा गया। वह पिछले पांच वर्षों से फरार था और पुलिस को उसकी लंबे समय से तलाश थी।
जानकारी के अनुसार थाना सेक्टर-58 और अपराध शाखा की संयुक्त टीम ने लोकल इंटेलिजेंस और इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस की मदद से इस गिरफ्तारी को अंजाम दिया। आरोपी राजेन्द्र सिंह “मैपल इनोवेटिव प्रमोटिव” (MIP) नामक एक कंपनी का प्रमोटर था, जो कथित तौर पर एक निवेश योजना के ज़रिए लोगों से करोड़ों रुपये की ठगी कर चुकी है।
धोखाधड़ी का तरीका
पुलिस पूछताछ में राजेन्द्र सिंह ने खुलासा किया कि वह और उसके सहयोगी लोगों को यह कहकर फँसाते थे कि यदि वे 62,100 रुपये जमा करें, तो एक वर्ष तक हर महीने 10,100 रुपये की मासिक आमदनी और 5,000 रुपये तत्काल कमीशन दिया जाएगा। इस लालच में सैकड़ों लोगों ने निवेश किया और कंपनी के खातों में भारी रकम जमा हुई। बाद में कंपनी अचानक बंद हो गई और इसके प्रमोटर फरार हो गए।
पुलिस के अनुसार, राजेन्द्र सिंह के बैंक खातों में भी लाखों रुपये का लेनदेन हुआ था। जब पीड़ितों ने शिकायत दर्ज कराई, तो इस मामले में थाना सेक्टर-58 में कई आपराधिक मुकदमे दर्ज किए गए। गिरफ्तारी न होने पर पुलिस अधिकारियों ने उस पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था।
