-मारपीट की घटना सीसीटीवी में हुई कैद
-पुलिस ने एक को हिरासत में लिया अन्‍य की तलाश

द न्‍यूज गली, ग्रेटर नोएडा: स्‍वर्ण नगरी सेक्‍टर में स्थित स्‍वर्ण प्‍लाजा के पास युवकों के दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई। एक पक्ष के भारी पड़ने पर दूसरे पक्ष के युवक मौके से भाग गए। दूसरे पक्ष ने एक युवक की डंडे से पिटाई कर दी। पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। शिकायत के आधार पर पुलिस ने एक युवक को हिरासत में ले लिया है। अन्‍य की गिरफ्तारी के लिए टीम का गठन किया गया है।

पैसों को लेकर था विवाद
स्‍वर्ण नगरी कांप्‍लेक्‍स के पास पैसे के लेनदेन को लेकर युवकों के दो पक्ष के बीच विवाद हो गया। एक पक्ष के युवा जब भारी पड़े तो दूसरे पक्ष के दो युवक मौके से भाग गए। दूसरे पक्ष के युवकों ने एक को पकड़ लिया। जमीन पर गिराकर डंडे से जमकर पिटाई की। उनकी पकड़ से किसी प्रकार छूट कर युवक भी वहां से भगा। पिटाई के कारण युवक को काफी चोट आई है।