-राजकीय डिग्री कॉलेज को उत्तर प्रदेश सरकार ने दी स्वीकृति
-लगभग 20 करोड़ रुपए की लागत से होगा निर्माण

द न्‍यूज गली, ग्रेटर नोएडा: जिले में पिछले लंबे समय से राजकीय डिग्री कॉलेज खोलने की मांग चल रही थी। डिग्री कॉलेज न होने से सस्‍ती उच्‍च शिक्षा के लिए जिले के हजारों युवाओं को दिल्‍ली व आस-पास के अन्‍य जिलों का रुख करना पड़ता था। विधायक तेजपाल नागर के प्रयास से लंबे समय से चली आ रही मांग पूरी हो गई। दादरी विधानसभा के जारचा में राजकीय डिग्री कॉलेज बनाने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने स्वीकृति प्रदान कर दी है। डिग्री कॉलेज का निर्माण लगभग 20 करोड़ रुपए से होगा। रामलीला ग्राउंड, देवी मंदिर जारचा में आयोजित भव्‍य कार्यक्रम में बड़ी संख्‍या में उपस्थित लोगों ने विधायक तेजपाल नागर का आभार जताया। इस अवसर पर विधायक ने कहा कि क्षेत्र के लोगों की सुविधाओं को ध्‍यान में रखते हुए उनके हर सपने को पूरा कराने का प्रयास जारी रहेगा।

उच्च शिक्षा का नया अध्याय
यह डिग्री कॉलेज न केवल ग्राम जारचा बल्कि पूरे दादरी विधानसभा क्षेत्र के हजारों विद्यार्थियों के लिए उच्च शिक्षा का नया द्वार खोलेगा। क्षेत्र के युवाओं को उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए दिल्ली, अलीगढ़, मेरठ या अन्य दूरस्थ स्थानों पर नहीं जाना पड़ेगा। इससे विद्यार्थियों और उनके परिवारों को समय, धन और संसाधनों की बचत होगी तथा शिक्षा के स्तर में भी सुधार होगा। डिग्री कॉलेज की स्थापना से क्षेत्र में शिक्षा का स्तर ऊँचा उठेगा। स्थानीय प्रतिभाओं को अपने क्षेत्र में ही बेहतर अवसर मिलेंगे और युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में यह कदम एक मील का पत्थर साबित होगा। ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थियों, विशेषकर बेटियों को अब अपने ही घर के पास उच्च शिक्षा का अवसर मिलेगा, जिससे महिला सशक्तिकरण को भी बल मिलेगा। इस अवसर पर धीर राणा, एचके शर्मा , मनोज सिसोदिया, सुमन देवी, विमल पुंडीर, नरेन्द्र प्रधान, पवन बंसल, अशोक बीडीसी, हरज्ञान सिंह सहित बड़ी में लोग मौजूद थे।