द न्‍यूज गली, ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा की एनएसजी सोसायटी में रहने वाले अमित मंडार के बेटे सक्षम मंडार ने मथुरा में आयोजित शूटिंग प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता का आयोजन उत्तर प्रदेश स्टेट राइफल एसोसिएशन के द्वारा किया गया था। प्रतियोगिता में जीत दर्ज करने पर लोगों ने सक्षम को बधाई दी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मथुरा के डीएम चंद्रप्रकाश सिंह थे। उन्‍होंने सक्षम को मेंडल पहनाकर सम्मानित किया।

प्रदेश के खिलाडि़यों ने लिया था हिस्‍सा
प्रतियोगिता में प्रदेश भर के युवाओं ने भाग लिया था। ग्रेटर नोएडा की एनएसजी सोसाइटी में रहने वाले सक्षम मंडार ने 10 मीटर शूटिंग में द्वितीय स्थान प्राप्त करते हुए सिल्वर मेंडल प्राप्त कर शहर का नाम रोशन किया। सक्षम मंडार के चाचा एवं वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता चौधरी प्रवीण भारतीय ने बताया कि डीएम ने सक्षम मंडार के द्वितीय स्थान प्राप्त करने पर मेडल पहनाकर एवं 5100 की नगद सहयोग राशि देकर हौसला अफजाई की। सक्षम मंडार के द्वारा प्रतियोगिता में सिल्वर मेंडल प्राप्त करने पर परिवार एवं क्षेत्र में खुशी का माहौल है।