-चोरी की घटना सीसीटीवी में हुई कैद
-लोगों ने सोसायटी के सुरक्षाकर्मियों पर उठाए सवाल
द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा: लोगों का यह मानना होता है कि व्यवस्थाओं के साथ ही सुरक्षा के मामले में भी सोसायटी अधिक सुरक्षित है। लेकिन ग्रेटर नोएडा वेस्ट की विभिन्न सोसायटी में तमाम समस्याओं को लेकर होने वाले प्रदर्शन व चोरी की घटनाएं लोगों की सोच पर ग्रहण लगा रहे हैं। सुपरटेक ईकोविलेज वन में बड़ी घटना को अंजाम देने आए चोर को जब कुछ नहीं मिला तो वह बच्चे की साइकिल ही लेकर भाग गया। चोरी की घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। लोगों का कहना है कि सोसायटी में तमाम सुरक्षा गार्ड होने के बाद भी चोरी की घटना हो रही है।
Greater Noida: सुपरटेक ईकोविलेज वन में साइकिल लेकर फरार हुआ चोर, बी-14 टॉवर में चोरी की घटना को अंजाम दिया, सीसीटीवी में कैद हुई घटना @GreaterNoidaW @dmgbnagar @OfficialGNIDA @noidapolice @GaurCityResiden pic.twitter.com/7o3Wgc6raa
— The News गली (@The_News_Gali) August 28, 2025
लिफ्ट से चोरी
सीसीटीवी में दिख रहा है कि एक चोर साइकिल लेकर लिफ्ट में प्रवेश करता है। ऊपर की मंजिल से नीचे आने के बाद साइकिल लेकर फरार हो जाता है। लोगों ने सीसीटीवी फुटेज को वायरल कर दिया। बताया जा रहा है चोर ने सुपरटेक ईकोविलेज वन के बी-14 टॉवर में चोरी की घटना को अंजाम दिया था। सोसायटी में हुई चोरी के बाद लोग सतर्क हो गए हैं। लोगों का कहना है कि घटना की शिकायत पुलिस से भी की गई है।
