द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा के कासना गांव के समीप लुक्सर गांव में 6 प्रतिशत किसान आबादी में समस्याओं का अंबार लगा हुआ है। किसान आबादी के मुख्य रास्ते पर जलभराव है, नालियां टूटी हुई हैं, स्ट्रीट लाइट बंद पड़ी है, नियमित रूप से सफाई नहीं होने की वजह से गंदगी अंबार लगा हुआ है। इन सभी समस्याओं के समाधान हेतु करप्शन फ्री इंडिया संगठन के प्रदेश अध्यक्ष बलराज हूंण के नेतृत्व में संगठन के सदस्यों ने एसडीएम राम नैन को ज्ञापन सौंपा। अधिकारियों ने सभी समस्याओं को जल्द हल कराने का आश्वासन दिया है।
प्राधिकरण ने दिए हैं प्लाट
करप्शन फ्री इंडिया संगठन के संस्थापक चौधरी प्रवीण भारतीय ने बताया कि ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने किसानों को 6 प्रतिशत के प्लाट आवंटित किए हैं। नालियों के गंदे पानी की निकासी नहीं होने की वजह से मुख्य मार्गों पर गंदा पानी रहता है। इस कारण छोटे बच्चे एवं बुजुर्गों को निकालने में भारी समस्या का सामना करना पड़ता है। जगह-जगह कूड़े के ढेर लगे हुए हैं। सफाईकर्मी नियमित रूप से सफाई नहीं कर रहे हैं। एसडीएम राम नैन ने सभी समस्याओं का समाधान तत्काल करने हेतु आश्वासन दिया। सफाई का कार्य तत्काल कर दिया गया। इस अवसर पर बलराज हूंण, कुलवीर भाटी, दुलीचंद नागर, अनिल तंवर, गौरव भाटी, नीरज भाटी, राहुल नागर, बबली भाटी, विकास नागर, राहुल, सुरेन्द्र भाटी आदि लोग मौजूद थे।
