-खासबात ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण कार्यालय से महज 500 मीटर पर है सेक्‍टर
-पानी का बिल भेजने में नहीं होती है कोई कोताही

द न्‍यूज गली, ग्रेटर नोएडा: बात यदि किसी दूर-दराज के गांव की हो जहां पीने का पानी नहीं पहुंच रहा तो समझ में आता है, लेकिन आप को जानकर आश्‍चर्य होगा कि हाईटेक ग्रेटर नोएडा शहर का एक सेक्‍टर ऐसा है जहां के घरों में पीने के पानी की सप्‍लाई नहीं है। जी हां हम बात कर रहे हैं 6 प्रतिशत आबादी के सेक्‍टर थीटा 2 (जैतपुर) की। एक आश्‍चर्य और कि यह सेक्‍टर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण कार्यालय से महज 500 मीटर की दूरी पर है। लंबे समय से पीड़ा झेल रहे लोगों का दर्द शनिवार को छलका। अब लोग प्राधिकरण कार्यालय का घेराव करने की तैयारी में हैं।

यह है लोगों का दर्द
सेक्टर की समस्याओं को लेकर इकट्ठे हुए विभिन्‍न मामलों पर चर्चा की। बैठक की अध्यक्षता भवर सिंह व बैठक का संचालन डॉक्टर कर्ण सिंह ने किया। देवेंद्र अवाना ने कहा कि वर्ष 2009 में सेक्टर का आवंटन हुआ था और आजतक ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण मूलभूत सुविधाएं,सीवर, पानी, रास्तों की व्यवस्था ठीक प्रकार से नहीं कर पाया है। तिलकराम भाटी ने कहा कि थीटा में ग्रेटर नोएडा शहर का सबसे बड़ा पार्क हैं लेकिन ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की अनदेखी से बदहाल है। सरजीत सिंह ने कहा कि यहां आजतक पानी की सप्लाई प्राधिकरण बहाल नहीं कर पाया। संदीप भाटी ने कहा कि यहां की सीवर लाइन चोक पड़ी हुई है और सीवर जगह जगह ओवर फ्लो हो रहे है। दीपक कुमार भाटी ने कहा उपरोक्त समस्याओं को लेकर जल्‍द ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के उच्च अधिकारियों से मिलेंगे।  अगर समाधान नहीं होता हे तो ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण पर धरना प्रदर्शन करने पर विवश होंगे। इस अवसर पर जय सिंह, केशराम, विपुल पंचाल,शताप सिंह, यशपाल सिंह,बीपी सिंह, अनुज कपासिया, सत्यवीर सिंह, देवप्रकाश, गिरजेश शर्मा, उदयवीर सिंह,मनीष भाटी,  बिजेंद्र रावल, विनीत मावी, देवेंद्र यादव सहित अन्‍य लोग मौजूद थे।