-जीएसटी की जटिलता भी बन रही है बाधा
-अधिकारियों ने संबंधित विभागों को दिए आवश्‍यक निर्देश

द न्‍यूज गली, ग्रेटर नोएडा: व्‍यापारियों के सामने व्‍यापार में आए दिन तमाम परेशानियां आड़े आ रही हैं। इस कारण आए दिन उन्‍हें परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। डीएम कार्यालय पर हुई व्‍यापार बंधु की बैठक में व्‍यापारियों ने अपनी सभी समस्‍याओं से अधिकारियों को अवगत कराया। एडीएम प्रशासन मंगलेश दूबे ने निर्देश दिया है कि व्यापारियों की समस्याओं का निस्तारण त्वरित और प्राथमिकता के आधार पर कराया जाए। 

यह है समस्‍या
डीएम कार्यालय में हुई बैठक में विभिन्न व्यापारिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने हिस्‍सा लिया। सभी ने अतिक्रमण, यातायात जाम, पार्किंग की समस्या, सड़कों की जर्जर स्थिति एवं जीएसटी संबंधी जटिलताओं से होने वाली परेशानी को अधिकारियों के सामने रखा। व्यापारियों ने बताया कि इन समस्याओं के कारण व्यापार संचालन में निरंतर बाधाएं उत्पन्न हो रही हैं। एडीएम ने नगर पालिका दादरी को निर्देशित किया कि बाजार क्षेत्रों में अभियान चलाकर अतिक्रमण को हटाया जाए। साथ ही पुलिस विभाग को यातायात प्रबंधन और सुरक्षा व्यवस्था को दुरुस्त करने का निर्देश दिया।