
-शहर में विभिन्न स्थानों पर उखड़ गई है गिट्टी
-प्राधिकरण की लापरवाही आम आदमी पर पड़ रही भारी
द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा: शहर के विभिन्न सड़कों की हालत दिन प्रतिदिन जर्जर होती जा रही है। आलम यह है कि सड़कों की गिट्टी पूरी तरह से उखड़ चुकी है। उखड़ने के बाद यह गिट्टी सड़कों पर ही फैली हुई है। वाहन चालक यदि गिट्टी पर चलने के दौरान ब्रेक लगाते हैं तो वाहन दुर्घटनाग्रस्त होने का खतरा रहता है। लोगों के द्वारा इन सड़कों को सही करने की मांग ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों से कई बार की जा चुकी है लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है।
इन सड़कों पर खराब है स्थिति
सेक्टर गामा दो के पास मुख्य सड़क, बीटा दो रामपुर गोलचक्कर के पास, अल्फा दो लेबर चौक के पास, एलजी गोलचक्कर से सूरजपुर दुर्गा गोलचक्कर सहित अन्य स्थानों पर सड़कों की स्थिति खराब हो गई है। सेक्टर निवासी हरेंद्र भाटी का कहना है कि मामले की शिकायत प्राधिकरण अधिकारियों से कई बार की जा चुकी है। सड़क पर गिट्टी फैली होने से खतरा और अधिक है। प्राधिकरण में चाहिए जब तक सड़क का निर्माण न शुरू हो सड़क पर फैली गिट्टी को ही साफ करा दिया जाए।