-फीस वापस मांगने दोस्‍तों के साथ शराब पीकर पहुंचा था छात्र
-छात्र ने कॉलेज में किया दुर्व्‍यवहार, बाद में पुलिस से मांगी माफी

द न्‍यूज गली, ग्रेटर नोएडा: नॉलेज पार्क स्थित लॉयड लॉ कॉलेज में फीस वापस न करने को लेकर हंगामा हुआ। जमा किया गया फीस का पैसा वापस मांगने के लिए छात्र अपने दो दोस्‍तों के साथ शराब पीकर पहुंचा था। छात्र ने कॉलेज में दुर्व्‍यवहार किया। कॉलेज ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। कालेज पहुंचकर पुलिस ने छात्रों को हिरासत में लिया। बाद में छात्रों ने अपनी गलती स्‍वीकार की और माफी मांगी। जिसके बाद पुलिस ने उन्‍हें छोड़ दिया।

पैसा लौटाने का आश्‍वासन
बताया जा रहा है कि छात्र ने लॉ में प्रवेश लिया था। उसने कॉलेज में फीस के एक लाख 86 हजार रुपये जमा किए थे। बाद में प्रवेश निरस्‍त करा पैसा वापस मांग रहा था। छात्र का कहना है कि दो बार पहले भी कॉलेज जाकर पैसा वापस मांगा गया था लेकिन नहीं मिल रहा था। कॉलेज प्रबंधन चेक से पैसा वापस करने की बात कर रहे थे जबकि छात्र नकद पैसा मांग रहा था। इसी बात को लेकर विवाद हुआ था। बाद में कॉलेज प्रबंधन ने मेल कर जल्‍द पैसा वापस करने का आश्‍वासन दिया है। कॉलेज के लॉ डिपार्टमेंट का कहना है कि छात्र ने कॉलेज में स्‍टाफ के साथ दुर्व्‍यवहार किया था। छात्र का पैसा जल्‍द ही वापस कर दिया जाएगा।