
-ग्रेटर नोएडा वेस्ट की गैलेक्सी नार्थ एवेन्यू में विवाद
-घटना का वीडि़यो इंटरनेट पर हुआ वायरल
द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा: यह माना जाता है कि सोसायटी में पढ़े-लिखे लोग रहते हैं, पढ़े लिखे लोगों की बानगी ग्रेटर नोएडा वेस्ट की सोसायटी में अक्सर देखने को मिलती रहती है। नया मामला ग्रेटर नोएडा वेस्ट की गैलेक्सी नार्थ एवेन्यू सोसायटी का है। जहां पर पार्किंग से गाड़ी हटाने के छोटे से मामले में दो पक्षों के बीच तू-तू-मैं-मैं के बाद थप्पड़ों की बौछार हो गई। दोनों के बीच काफी देर तक मारपीट होती रही। लोगों ने बीच बचाव कर मामला शांत कराया। कुछ लोगों ने घटना का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया।
मारपीट तक पहुंचा मामला
सोसायटी के लोगों का कहना है कि एक व्यक्ति की पार्किंग में किसी ने अपनी गाड़ी खड़ी कर दी थी। वहां से गाड़ी हटाने को लेकर दोनों पक्षों के बीच बहस होने लगी। वीडियो में दिख रहा है कि मौके पर लोगों की भीड़ भी जुट गई। कुछ देर बात करने के बाद एक पक्ष का व्यक्ति गरम हो गया है और गाड़ी हटाने के लिए कहने वाले के साथ मारपीट शुरू कर दी। लोगों ने दोनों पक्षों का अलग किया। कुछ देर बात होने के बाद दोबारा मारपीट शुरू हो गई। बाद में लोगों ने दोनों को वहां से हटा दिया।