-गनीमत थी कि घटना की जगह नहीं था कोई व्यक्ति
-लोगों ने सोसायटी में निर्माण की गुणवत्ता पर उठाया सवाल
द न्यूज गली, नोएडा: नोएडा व ग्रेटर नोएडा की विभिन्न सोसायटी में समय-समय पर निर्माण की घटिया गुणवत्ता का मामला सामने आता रहता है। ताजा मामला नोएडा सेक्टर 78 में स्थित महागुन मॉडर्न सोसायटी का है। जहां पर एक घर के बाहर तीसरी मंजिल से प्लास्टर का एक बड़ा टुकड़ा नीचे गिरा। गनीमत थी कि जिस स्थान पर प्लास्टर का टुकड़ा गिरा वहां कोई खड़ा नहीं था। घटना वहां पर लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। जिसका वीडि़यो सोशल मीडि़या पर वायरल हो रहा है।
डर गए लोग
जिस दौरान घटना हुई परिवार के सदस्य घर के अंदर ही मौजूद थे। उसी दौरान प्लास्टर का एक बड़ा हिस्सा उनके लॉन में गिरा। जोरदार धमाके से परिवार के सदस्य डर गए। मौके पर आस-पास के लोग भी आ गए। सभी के मुंह से यही निकला यदि कोई व्यक्ति नीचे खड़ा होता तो बड़ी घटना हो सकती थी। वीडि़यो में दिख रहा है कि प्लास्टर गिरने से वहां पर लगे पेड़ा का एक हिस्सा टूट गया, साथ ही प्लास्टर का टुकड़ा दूर तक फैल गया।
