-सूचना के तत्‍काल बाद एक्‍शन में आई पुलिस
-सभी स्‍कूलों में हुई जांच, धमकी निकली झूठी

द न्‍यूज गली, ग्रेटर नोएडा: बुधवार की सुबह चार स्‍कूलों में छात्रों की क्‍लास शुरू होने के साथ ही अफरा-तफरी मच गई। क्‍लास का संचालन बंद कर छात्रों को बाहर निकाल दिया गया। जिसका प्रमुख कारण था कि किसी ने स्‍कूलों में मेल भेजकर बम से उड़ाने की धमकी दी थी। सूचना के तत्‍काल बाद पुलिस टीम सक्रिय हो गई। अलग-अलग टीम का गठन कर सभी स्‍कूलों में जांच की गई। जांच के दौरान स्‍कूलों में कोई भी संदिग्‍ध वस्‍तु नहीं मिली। जांच के बाद स्‍कूल प्रबंधन व छात्रों के अभिभावकों को राहत मिली। जांच के कुछ देर बाद स्‍कूलों में कक्षाओं का संचालन शुरू करा दिया गया।

इन स्‍कूलों को मिली धमकी
स्‍कूलों को बम से उड़ाने की धमकी भरा मेल आने का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है। इस बार एक साथ चार स्‍कूलों को मेल भेजा गया। इसमें नोएडा के स्‍टेप बाई स्‍टेप, द हेरीटेज, ज्ञान श्री व मयूर स्‍कूल शामिल हैं। मेल देखने के बाद स्‍कूल प्रबंधन ने सूचना पुलिस को दी। कुछ ही देर में पुलिस, डॉग स्‍क्‍वायड, बम स्‍क्‍वायड व अन्‍य टीम स्‍कूलों में पहुंची। सभी जगहों पर जांच की गई।। पुलिस का कहना है कि जांच के दौरान स्‍कूलों में कुछ नहीं मिला है। स्‍कूलों में क्‍लास शुरू करा दी गई है। साइबर टीम के द्वारा मेल की जांच की जा रही है। पुलिस ने जनता से अनुरोध किया है कि अफवाहों पर ध्‍यान न दें।