-लोगों का आरोप ऊपर की मंजिल से फेंका गया गमला,अंडा व कांच की बोतल
-मार्केट में खड़े कई लोगों को आई चोट
द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा: गौर सिटी सोसायटी में आए दिन कोई न कोई घटना सामने आती रहती है। मंगलवार रात में सोसायटी के सेवन एवेन्यू की मार्केट में लोग सामान खरीदने के साथ ही खाने-पीने में व्यस्त थे। अचानक से वहां पर खड़े लोगों में भगदड़ मच गई। ऊपर की मंजिल से फेंके गए सामान के कारण कुछ लोग चोटिल भी हुए। अपने आप को बचाने के लिए लोग दुकानों में छिप गए। लोगों का कहना है कि घटना की शिकायत एओए व पुलिस से की गई है।
लोग हुए चोटिल
लोगों ने बताया कि मार्केट में रात के वक्त काफी भीड़ थी। इस दौरान एकाएक ऊपर की मंजिल से एक गमला आकर गिरा। साथ ही बोतल व अंडे भी आए। इस कारण वहां पर खड़े कुछ लोग चोटिल हो गए। लोगों पर फेंके गए सामान का वीडि़यो सोशल मीडि़या पर वायरल हो रहा है। बाद में लोगों ने निकलकर ऊपर की मंजिल की तरफ देखा लेकिन यह पता नहीं चल सका कि सामान कहां से फेंका गया। दुकानदारों के साथ ही वहां पर खड़े लोगों ने भी घटना की निंदा की है।

