-ग्रेटर नोएडा के नाॅलेज पार्क स्थित केसीसी काॅलेज के छात्र टूर पर मसूरी गए थे
-छात्रों ने मदद को हाथ आगे बढ़ाया तो भड़क गया फौजी
द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा के नाॅलेज पार्क स्थित केसीसी काॅलेज में पढ़ने वाले छात्रों से भरी बस पर दिल्ली-देहरादून हाईवे पर ताबड़तोड़ फायरिंग की गई। यह फायरिंग रिटायर्ड फौजी नितिन सिरोही निवासी बुलंदशहर ने की। पुलिस ने उसको काबू में कर लिया है। मामला रोडरेज को लेकर शुरू हुआ जो कि बाद में फायरिंग में तब्दील हो गया।
जोमैटो डिलीवरी ब्वाय की बाइक व कार में हुई थी टक्कर
दरअसल, रिटायर्ड फौजी नितिन की कार व जोमैटो डिलीवरी ब्वाय की बाइक में टक्कर हो गई। टक्कर हाईवे पर मेरठ क्षेत्र में पल्लवपुरम के निकट हुई। फौजी डिलीवरी ब्वाय को पीटने लगा। तभी वहां से छात्रों से भरी हुई बस निकल रही थी। छात्रों ने बस रूकवा ली और कर्मचारी की मदद को नीचे उतर गए। यह देखकर नितिन भड़क गया और उसने फायरिंग शुरू कर दी। छात्रों ने बस के अंदर छिप कर जान बचाई और बस का गेट बंद कर ली। एक गोली छात्र को छूती हुई निकल गई और बस का शीशा टूट गया।
एमएलसी रिश्तेदार को दी सूचना
बस में मौजूद छात्र नील सिंह ने कुशीनगर-देवरिया से निकाय क्षेत्र के एमएलसी डा रतनपाल सिंह को फोन कर मामले की सूचना दी। तब मामले की जानकारी स्थानीय पुलिस को हुई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर रिटायर्ड फौजी नितिन सिरोही को पकड़ लिया।
3 छात्राएं भी थी मौजूद, होगी काउंसलिंग
घटना के बाद से काॅलेज के छात्र-छात्राएं डरे हुए है। जब फायरिंग हुई तो बस में कुल 18 छात्र सवार थे जिसमें से 3 छात्राएं भी थी। काॅलेज की तरफ से कहा गया है कि जल्द ही छात्रों की काउंसलिंग कराई जाएगी।