-योजना के तहत जलपुरा गौशाला व इकोटेक-3 में हाईमास्ट लाइटें लगेंगी
-एक साल में पूरा हो जाएगा निर्माण कार्य
द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा: अस्तौली व बादलपुर गांव में बिजली की व्यवस्था सुधारने के लिए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने योजना तैयार कर ली है। जिसके तहत 33/11केवी के बिजली घर का निर्माण किया जाएगा। बिजली घर का निर्माण लगभग 32 करोड़ रुपए से होगा। निर्माण एक साल में पूरा होगा। इसके साथ ही जलपुरा गौशाला में विद्युतीकरण व हाईमास्ट लाइट और ईकोटेक-3 के उद्योग केंद्र-1, रिजर्व पुलिस लाइन, ट्वॉय सिटी, महिला उद्यमी पार्क पार्ट-1 व टू में हाईमास्ट लाइटें व स्ट्रीट लाइट भी लगाई जाएंगी। इन दोनों कार्यों पर लगभग 3.91 करोड रुपए खर्च होंगे।
निकाला गया टेंडर
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की एसीईओ प्रेरणा सिंह ने ओएसडी अभिषेक पाठक के साथ ग्रेटर नोएडा में चल रहे विद्युत कार्यों की समीक्षा की। प्राधिकरण के विद्युत अभियांत्रिकी विभाग की तरफ से बताया गया कि अस्तौली व बादलपुर में 33/11केवी के बिजलीघर का बनाने के लिए कागजी प्रक्रिया पूरी की जा रही है। दोनों ही सब-स्टेशनों के निर्माण के लिए टेंडर निकाल दिए गए हैं। इसी माह के अंत तक टेंडर खुल जाएंगे। समीक्षा बैठक में एसीईओ प्रेरणा सिंह ने तय समय सीमा में कार्य शुरू कराने और पूरा करने के निर्देश दिए। बैठक में तकनीकी कंसल्टेंट आरके जायसवाल, वरिष्ठ प्रबंधक रामचरण, सौरभ भारद्वाज और अश्विनी चतुर्वेदी, मैनेजर निखिल गुप्ता, अजीत भाई पटेल, विपिन बिहारी राय व अन्य मौजूद रहे।
