द न्यूज गली, नोएडा : फेज दो कोतवाली पुलिस ने एनसीआर क्षेत्र में रात के समय कंपनी में चोरी की घटना को अंजाम देने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है। एक बदमाश को पुलिस मुठभेड़ के दौरान गोली लगी है जबकि चार अन्य आरोपियों को भी धर दबोचा गया है। घायल बदमाश समेत कुल पांच की गिरफ्तारी हुई है।

यह हुआ बरामद
बदमाशों के कब्जे से चोरी की 7 एल्युमीनियम प्लेट(शीट), 3  एल्युमीनियम पाईप, 1 एल्युमीनियम फ्रेम व चोरी किये गये सामान की बिक्री के कुल 30,000 रूपये के अलावा घटना में इस्तेमाल होने वाली  वेगनआर कार, एक पिकअप गाड़ी, 1 देशी तमन्चा, कारतूस बरामद किया गया है।

इनकी हुई धरपकड़
कंपनियों में चोरी करने के मामले विनेश, जफर, आकाश, सचिन, अब्दुल गनी को धर दबोचा गया है। सभी वर्तमान में फेज दो में सेक्टर 81 मेट्रो स्टेशन के समीप किराए के कमरे में रह रहे थे। विनेश को पुलिस मुठभेड़ के दौरान गोली लगी है।

रेकी करने के बाद देते थे घटना को अंजाम
बदमाशों का एक गैंग है जो कि एनसीाअर क्षेत्र में रात में कंपनियों में चोरी की घटनाओं को अंजाम देते है। कंपनियो में रेकी कर चोरी करते है जो चोरी करते समय कंपनी के बाहर गाड़ी में बैठकर बाहर आने जाने वाले लोगांे पर नजर रखते है कंपनी से माल चोरी करने के उपरान्त चोरी किया माल गाड़ी में रखकर ले जाते थे। बदमाशों के द्वारा चोरी के माल को थोड़ा थोड़ा करके कबाड़ियो को ओने पोने दाम पर बेच देते है और आर्थिक लाभ कमाते हैं। बदमाश अलग अलग जनपद बुलन्दशहर, नोएडा, अलीगढ़ के रहने वाले है जो यहां नोएडा में अलग अलग किराये के कमरा लेकर रहते है। चोरी करते समय पीली पट्टी(कोमर्शियल वाहन) को प्रयोग किया जाता है जिससे पुलिस को शक न हो। विनेश पूर्व में भी चोरी में जेल जा चुका है।