द न्यूज गली, नोएडा : करीब 40 दिन पहले सेक्टर 120 से बाइक चोरी करने तीन शातिर चोरों को सेक्टर 113 थाना पुलिस ने चोरी के बाइक के साथ शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया। चोरों को घटना के बाद दुकान पर पमेंट करना भारी पड़ गया। पुलिस यूपीआइ से निकाले नंबर की मदद से तीनों तक पहुंची। पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पुलिस गिरोह के सरगना समेत अन्य सदस्यों की तलाश में जुटी है। जांच में पता चला है कि नशे की लत पूरी करने के लिए आरोपी चोरी की घटना को अंजाम देते थे।

छह अप्रैल को हुई थी घटना
सोरखा गांव में रहने वाले प्रशांत दीक्षित छह अप्रैल को सेक्टर 120 आरजी रेजीडेंसी पार्क सोसायटी गए थे। चोर सोसायटी के बाहर से उनकी टीवीएस स्पोर्ट बाइक चोरी कर ले गए थे। उन्होंने 29 अप्रैल को सेक्टर 113 थाने में मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस चोरों की पहचान और तलाश में जुटी थी। पुलिस को शुरूआती जांच में सीसीटीवी में बाइक के संग कुछ संदिग्ध दिखे थे। पुलिस की जांच आगे बढ़ी तो इनमें से एक ने केमिस्ट की दुकान से दवाई खरीदी थी और यूपीआइ से पेमेंट किया था।

यूपीआई से निकाला नंबर
पुलिस ने यूपीआइ से नंबर निकाला। इसकी पड़ताल की और सर्विलांस की मदद ली। पुलिस को शुक्रवार को मोबाइल की लोकेश सेक्टर 122 एफएनजी कट के पास मिली। पुलिस ने बाइक सवार तीन को दबोच लिया। तीनों की पहचान आगरा के ऐतमादपुर मदरा गांव के कृष्णकांत, पश्चिम बंगाल के वर्धमान के हजरापुर कालोनी के सनातन हलदर और हरदोई के गुड़वा गांव के सर्वेश कुमार के रूप में हुई है। वर्तमान में सर्वेश व कृष्णकांत नोएडा के सर्फाबाद गांव और सनातन हलदर बरौला गांव में किराये पर रहता है। पूछताछ में सामने आया कि गिरोह के तीनों सदस्य आपस में दोस्त हैं। नशे की लत को पूरा करने के लिए अपराध करते हैं।