द न्यूज गली, नोएडा : सेक्टर 63 कोतवाली पुलिस ने तीन ऐसे अपराधियों को धर दबोचा है जो कि ई रिक्शा में सवार होकर लोगों के मोबाइल चोरी करते थे। इतना ही नहीं मोबाइल चोरी करने के बाद उनके मोबाइल का पासवर्ड खोलकर उससे ऑनलाइन मनी ट्रांसफर करते थे। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चार मोबाइल भी बरामद किए है जो कि चोरी के है और उससे रकम ट्रांसफर की गई।
50 हजार से ज्यादा किए ट्रांसफर
पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने मोबाइल चोरी करने के बाद हाल ही में 18 मार्च को पीड़ित के मोबाइल से अन्य खाते में 50 हजार से ज्यादा की रकम ट्रांसफर की थी। पकड़े गए आरोपियों की पहचान शिवम उर्फ सिब्बू, अजय सिंह व हिमांशु सिंह के रूप में हुई है। तीनों क्रासिंग रिपब्लिक में वर्तमान में रह रहे थे। एक साथ मिलकर आपराधिक घटना को अंजाम देते थे।
एक साल पहले चोरी किया था मोबाइल
पकड़े गए आरोपियों ने बताया कि उनके कब्जे से बरामद चार मोबाइल में से एक मोबाइल करीब एक साल पहले फेज एक क्षेत्र से चुराया था। इसके अलावा कई अन्य मोबाइल चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया गया था।
