द न्यूज गली, नोएडा : सेक्टर 39 कोतवाली पुलिस ने चार ऐसे चोरों को धर दबोचा है जो कि पलक झपकते ही घरों में चोरी की घटना को अंजाम देते थे। पकड़े गए बदमाशों की पहचान सोनू उर्फ चूड़ी, राहुल कुमार, शिवम व घनश्याम के रूप में हुई है। चारों को सेक्टर 42 ग्रीन बेल्ट के समीप से गिरफ्तार किया गया है।

यह हुआ बरामद
चेरों के कब्जे से 13,440 रुपये, एक एलईडी व अन्य सामान चोरी किया हुआ व चोरी करने के उपकरण आदि व 1 तमंचा, कारतूस बरामद किया गया है। पूछताछ करने पर पता चला है कि सोनू उर्फ चूड़ी गिरोह का सरगना है। उस पर 32 आपराधिक केस दर्ज है जबकि अन्य तीनों बदमाशों पर भी आधा दर्जन से अधिक केस दर्ज है। रेकी करने के बाद आरोपी चोरी की घटना को अंजाम देते थे। चोरी के सामान को कबाड़ी को बेच देते थे।

बिहार का है सरगना
सोनू उर्फ चूड़ी मूल रूप से बिहार का रहने वाला है। शिवम भी बिहार का निवासी है। इसके अलावा राहुल बरेली व घनश्याम राजस्थान का रहने वाला है। चारों ने मिलकर नोएडा के सेक्टर 45 में ठिकाना बनाया हुआ था।