द न्यूज गली, नोएडा : गौतमबुद्धनगर पुलिस के थाना फेस-3 की टीम ने ECM चोरी करने वाले एक कुख्यात चोर को गिरफ्तार कर कामयाबी हासिल की है। पुलिस ने आरोपी आदिल उर्फ पीतल को पकड़ने के साथ ही उसके कब्जे से 12 चोरी की ECM, ECM खोलने के औजार और 820 रुपये नगद भी बरामद किए है। आरोपी ने एनसीआर क्षेत्र में कई वाहन ECM चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया है।
घटना का विवरण
2 नवंबर को ट्रांसपोर्ट नगर क्षेत्र में वाहनों के ECM चोरी की शिकायत दर्ज कराई गई थी। वादी ने थाना फेस-3 पर इस घटना की सूचना दी, जिसके आधार पर चोरों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था।
चेकिंग के दौरान हुई गिरफ्तारी
बुधवार को थाना फेस-3 पुलिस ने एक गुप्त सूचना के आधार पर एफएनजी सर्विस रोड पर चेकिंग के दौरान आदिल उर्फ पीतल को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के पास से कुल 12 ECM, ECM खोलने के औजारों में दो एल-की, बोल्ट खोलने की चाबी, पेचकस और प्लास भी बरामद किए है। उसके अन्य साथी मौके से फरार हो गए, जिनकी तलाश जारी है।
कोड नाम से बेचते थे ECM
पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह और उसके साथी रात के समय सुनसान जगहों पर खड़े ट्रकों और कारों के ECM चोरी करते थे। चोरी के बाद ECM को बाजार में “पीतल” के कोड नाम से बेचा जाता था।
पुलिस कर रही फरार आरोपियों की तलाश
पुलिस ने ECM चोरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया है और फरार आरोपियों की तलाश में जुटी है। इस सफलता से पुलिस ने ECM चोरों के नेटवर्क पर बड़ी चोट की है और क्षेत्र में वाहन चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने की दिशा में अहम कदम उठाया है।