द न्यूज़ गली, ग्रेटर नोएडा : बिसरख कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत बृजवासीपुरम कॉलोनी में रहने वाले व्यक्ति के घर से चोरों ने लाखों रुपए के आभूषण व स्मार्ट टीवी चोरी कर लिया। पीड़ित ने बताया कि कुछ दिन पहले ही वह स्मार्ट टीवी खरीद कर लाया था। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पति गए थे कोलकाता जबकि पत्नी गई थी मुरादाबाद
बृजवासीपुरम कॉलोनी में उज्जवल कुमार अपने परिवार के साथ रहते हैं। 22 नवंबर को वह कोलकाता चले गए थे जबकि उनकी पत्नी मुरादाबाद चली गई। अब जब वापस लौटे तो उन्होंने देखा कि घर से चोरों ने लाखों के आभूषण, स्मार्ट टीवी व अन्य सामान चोरी कर लिया है। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाली है। पुलिस का दावा है जल्द ही मामले का पर्दाफाश किया जाएगा।