-इस बार भी ईकोटेक तीन क्षेत्र में बनी बाढ़ की स्थिति
-पानी भरने के कारण लाखों का नुकसान, काम हुआ बंद
द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा: औद्योगिक क्षेत्रों में जल भराव की समस्या कोई नई नहीं है। पिछले लगभग दस वर्षों से औद्योगिक संगठनों के द्वारा इस समस्या को सरकार के हर मंच पर प्रमुखता से रखा जा रहा है। मिलने वाले आश्वासन पर उद्यमियों की उम्मीद टिकी होती है। आश्चर्य की बात है कि दस वर्ष बाद भी वही स्थिति बनी हुई है। बारिश के कारण ईकोटेक तीन औद्योगिक क्षेत्र में एक से दो फिट तक पानी भर गया। पानी कई फैक्ट्रियों के अंदर तक पहुंच गया। पानी के कारण मशीनरी खराब होने के साथ ही माल का भी नुकसान हुआ है। इस कारण उद्यमियों में नाराजगी है।
अधिकारी से लगाई गुहार
इंडस्ट्रियल एंट्रेपरेणुर्स एसोसिएशन ने अध्यक्ष संजीव शर्मा के नेतृत्व में ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की एसीईओ श्रीलक्ष्मी वीएस से मुलाकात की। उन्हें बताया कि वर्षा के कारण क्षेत्र में अत्यधिक जलभराव हो गया, जिससे सड़कें जलमग्न हो गईं और पानी कई फैक्ट्रियों के अंदर तक प्रवेश कर गया। जलभराव के कारण फैक्ट्री की मशीनरी, कच्चा माल और तैयार माल को क्षति पहुँची है, जिससे उद्यमियों को भारी आर्थिक नुकसान झेलना पड़ा। ज्ञापन के माध्यम से मांग की है कि Ecotech-III क्षेत्र की जल निकासी व्यवस्था का शीघ्र निरीक्षण एवं सुधार कराया जाए। भविष्य में जलभराव से बचाव हेतु स्थायी समाधान की योजना बनाई जाए। उद्यमियों के नुकसान का आकलन कर उन्हें उचित मुआवज़ा दिया जाए।
