द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा : थाना बिसरख पुलिस ने फर्जी दस्तावेजों का प्रयोग कर जन्मप्रमाण पत्र, आधार कार्ड, रेन्ट एग्रीमेंट, बिजली का बिल, निवास प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, मृत्यु प्रमाण पत्र आदि फर्जी दस्तावेज बनाने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। कुल 9 आरोपितों को धर दबोचा गया है। बदमाशों का गिरोह लंबे समय से इस कार्य में लिप्त था। आरोपियों के कब्जे से भारी मात्रा में दस्तावेज व अन्य सामान बरामद किया गया है।

दुकान में चल रहा था यह गोरखधंधा
डीसीपी सेंट्रल नोएडा शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि यह गोरखधंधा महागुन मार्ट में एक दुकान के अंदर संचालित किया जा रहा था। दुकान मालिक अजय कुमार जयसवाल कस्टमर से कागजात को तैयार करने का ऑर्डर लेता है जो पिछले 6 साल से महागुन मार्टे में दुकान चला रहा है महीने में लगभग 7 लाख रूपये अवैध रूप से कमाता था। अजय स्वंय और अपने यहां पर काम कर रहे कर्मचारियो से दस्तावेजों में एडिटिंग जन सुविधा केन्द्र व डीजी सेवा की आईडी का प्रयोग कर प्रपत्र तैयार करवाता था।

सभी आरोपी है पढ़े लिखे
दुकान मालिक अजय एमबीए पास है, जबकि अन्य सभी आरोपी ग्रेजुएट है। कर्मचारी पिछले दो साल से अजय जयसवाल के साथ काम करता है, कम्प्यूटर के माध्यम से दस्तावेजो को एडिट करने का कार्य करता है एवं दुकान के कम्प्यूटर आदि उपकरण की देखभाल करता है।

सबकी अलग है भूमिका
आकाश पिछले एक साल से इण्डस इण्ड बैंक में केवाईसी अपडेट करने का काम करता है। फर्जी दस्तावेजो का प्रयोग कर आधार कार्ड से केवाईसी करने का कार्य करता है। इसके अलावा विशेष व अन्य भी दस्तावेजों को एडिट कर फर्जी रूप से तैयार करते थे।

ऐसे करते है अपराध
पकड़े गए सभी आरोपित फर्जी दस्तावेजों को तैयार कर नया आधार कार्ड अपडेट, जन्मप्रमाण पत्र, पेन कार्ड, रेन्ट एग्रीमेंट, निवास प्रमाण पत्र आदि तैयार करते है। जिनके कागजात पूरे नहीं होते है तो यह अपनी तरफ से फर्जी बिल, फर्जी दस्तावेज लगाकर उसके सरकारी कागजातो को अपडेट करा देते है। अपडेट कराने के लिए केवाईसी हेतु उन कस्टमर को इंडसइंड बैंक क्रोसिंग रिपब्लिक में भेजते है। जहां बैंक का गार्ड सुखपाल व केवाईसी करने वाला व्यक्ति आकाश आधार कार्ड को बनाता है तथा आवश्यकता अनुसार अपडेट भी करते है। इंडसइंड बैंक में कार्यरत गार्ड सुखपाल की बेटी ज्योति इसी दुकान में नौकरी करती है जो कि अपने पिता सुखपाल के माध्यम से इंडसइंड बैंक में केवाईसी अपडेट करने वाले आकाश से सांठ गांठ करके आधार कार्ड फर्जी तैयार कराते है। इस कार्य के लिए सुखपाल व आकाश रूपये प्राप्त करते है।

इनकी हुई धरपकड़
अजय कुमार जयसवाल निवासी साया जोन थाना बिसरख, अंकित कुमार गांव बमहेडा थाना बाबूगढ जिला हापुड, दीपक, विशेष कुमार, आकाश, अमित विश्वकर्मा, आशुतोष पाण्डे, सुखपाल, सानू ।

यह हुआ बरामद
6 सीपीयू, 2 लैपटॉप गेटवे कम्पनी, 1 फर्जी रेन्ट एग्रीमेंट, 2 फर्जी जन्मप्रमाण पत्र, 1 फर्जी आय प्रमाण, 1 फर्जी पासपोर्ट कापी, 1 पेटीएम मशीन, 1 बिल बुक, 3 एटीएम कार्ड, 1 क्रेडिट कार्ड, 7 डायरी, 1 सील मोहर,10 मोबाइल, फर्जी निवास प्रमाण पत्र, आधार कार्ड ।