-भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत ने की प्रेसवार्ता
-किसानों के विभिन्‍न मामलों पर आंदोलन की बनेगी रूपरेखा

द न्‍यूज गली, ग्रेटर नोएडा: किसानों को उनका हक दिलाने की लड़ाई लड़ने के लिए भारतीय किसान यूनियन ने एक बार फ‍िर कमर कस ली है। भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत ने कैंप कार्यालय ग्रेटर नोएडा में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर 22 दिसंबर को परीचौक पर होने वाली महापंचायत की घोषणा की। कहा कि लंबे समय बाद भी किसानों की मांग पूरी नहीं हुई है। पंचायत में नोएडा, अलीगढ़, मथुरा, बुलंदशहर, हाथरस, आगरा सहित अन्‍य जिलों के हजारों किसान जुटेंगे। महांपचायत में किसानों के विभिन्‍न मामलों को अधिकारियों के सामने रखकर समाधान कराने का प्रयास होगा।

किसानों को नहीं मिला हक
चौधरी राकेश टिकैत ने कहा कि आगरा तक यमुना एक्सप्रेस बना हुआ है। किसानों की जमीन का यमुना विकास प्राधिकरण ने अधिग्रहण कर लिया लेकिन किसानों को उनका 64,7 प्रतिशत मुआवजा एवं 10 प्रतिशत किसान कोट के प्लॉट नहीं मिला है। कहा कि जिले के किसी भी गांव कि आबादी का निस्तारण नहीं हुआ है। पंचायत में मांग की जाएगी कि जेवर से आगरा तक सर्विस रोड का तुरंत निर्माण किया जाए, आगरा टोल पर आने-जाने वाले लोगों को सभी सुविधा दी जाए, टोल पर लोकल को आधार कार्ड देखकर जाने दिया जाए, सेक्टरों की तर्ज पर गांवो को विकसित किया जाए। जिन गांव की जमीन का अधिग्रहण हो चुका है उन गांव के युवाओं को रोजगार दिया जाए। इस मौके पर रॉबिन नागर, अशोक भाटी, मनोज मावी, लाला यादव, ललित चौहान, अरब सिंह, सुंदर बालियान, कुमारी मीरा, राजवीर लवानिया सहित बड़ी संख्‍या में किसान मौजूद थे।