-1150 किलो नकली पनीर को कराया गया नष्ट
-दिल्ली-एनसीआर के बाजारों में बिक्री के लिए जा रहा था पनीर
द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा: त्योहारी सीजन की शुरुआत होने के साथ ही मुनाफा खोर भी सक्रिय हो गए हैं। अपने छोटे से मुनाफे के लिए हजारों जिंदगी के साथ खिलवाड़ करने से भी गुरेज नहीं कर रहे थे। रात के अंधेरे में नकली पनीर की बड़ी खेप बिक्री के लिए बाजार में भेजी जा रही थी। सूचना के बाद जेवर कोतवाली पुलिस के साथ खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने 1150 किलो नकली पनीर पकड़ लिया। विभाग की टीम ने पूरी पनीर को गड्ढ़ा खोदकर जमीन में नष्ट करा दिया।
Greater Noida: दिल्ली-एनसीआर के बाजारों में सप्लाई के लिए जा रहा 1150 किलो नकली पनीर को खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने जेवर क्षेत्र में पकड़ा, नमूने को लैब में जांच के लिए भेजा,
जेसीबी से गड्ढा खोदकर पनीर को कराया गया नष्ट @dmgbnagar @CMOfficeUP @UPGovt @GreaterNoidaW pic.twitter.com/uioU1JbFuD— The News गली (@The_News_Gali) September 13, 2025
पनीर से आ रही थी बदबू
सहायक आयुक्त खाद्य सर्वेश कुमार मिश्रा ने बताया कि बुलंदशहर से पनीर की बड़ी खेप बाजारों में बिक्री के लिए भेजी जा रही थी। खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारियों ने पुलिस के सहयोग से देर रात टोल प्लाजा जेवर पर पकड़ा है। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि पनीर नकली ही नहीं दूषित और बदबूदार भी था। पनीर के नमूने को लैब जांच के लिए भेज दिया है, और बाकी बचे पनीर को जेसीबी के माध्यम से गड्ढा खोदकर जमीन में गाड कर नष्ट करा दिया। पनीर की सप्लाई करने वाले की पहचान लोकेश सिंह निवासी जहांगीरपुर जिला बुलंदशहर के रूप में हुई है। नकली पनीर ले जा रहे वाहन को भी जब्त किया है। लैब से रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
