-ठंडे पानी के लिए लगवाए गए 3 मटके
-कराए गए कार्य को लोगों ने सराहा

द न्‍यूज गली, ग्रेटर नोएडा: परीचौक शहर की पहचान है। जहां से देश के विभिन्‍न हिस्‍सों के लिए प्रतिदिन एक लाख से अधिक लोग गुजरते हैं। गर्मी के मौसम में लोगों को ठंडे पानी की आवश्‍यकता होती है। इसे देखते हुए लोगों के सहयोग से एक्टिव सिटीजन टीम के सदस्‍यों ने परीचौक पर 3 मटके रखवाएं हैं। टीम के सदस्‍य हरेंद्र भाटी ने बताया कि इन मटकों में प्रतिदिन 20 लीटर की बोतलों से आवश्‍यकता के अनुरूप पानी भराया जाएगा। शहर के लोगों ने इस कार्य को सराहा।

नेक कार्य में लोग आए आगे
गर्मी के मौसम में कराए गए नेक कार्य में सहयोग के लिए शहर के लोग भी आगे आए हैं। पुण्य कार्य में विशेष रूप से अखिलेश दुबे, राकेश प्रताप सिंह, एसीपी ट्रैफिक पुलिस, टीआई प्रफुल्ल श्रीवास्तव, एक्टिव सिटीज़न टीम मनजीत सिंह, हरेन्द्र भाटी व अन्‍य ने सहयोग दिया। उनका कहना है कि गर्मी के समय में परीचौक पर प्याऊ लगाने से लोगों को पानी पीने की सुविधा हो जाएगी। उन्होंने बताया कि अन्य स्थानों पर भी जगह-जगह ऐसे ही पानी के मटके रखे जाने चाहिए जिससे कोई भी राहगीर प्यासा ना रह सके। इस मौक़े पर मनजीत सिंह, राकेश प्रताप सिंह, प्रफुल्ल श्रीवास्तव, हरेन्द्र भाटी, अखिलेश दुबे, टी पी सिंह राकेश पाल, सुमित कुमार, राकेश आदिवासी उपस्थित रहे।