-गौर सिटी सेवेंथ एवेन्यू के लोगों ने किया प्रदर्शन
-नारेबाजी के साथ रजिस्ट्री जल्द कराने की मांग
द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा: बिल्डरों की मनमानी के आगे हजारों लोग तीन साल बाद भी परेशान हो रहे हैं। पूर्व में कई बार की जा चुकी मांग के बाद भी रजिस्ट्री नहीं हो रही है। ग्रेटर नोएडा वेस्ट की गौर सिटी सेवेंथ एवेन्यू के नाराज लोगों ने सड़क पर उतरकर अपना विरोध दर्ज कराया। हाथों में बैनर लेकर लोगों ने सोसायटी गेट के सामने प्रदर्शन किया। विरोध में लोगों ने जमकर नारेबाजी की। नाराज लोगों ने बिल्डर प्रबंधन पर तमाम आरोप लगाए।
कब तक करें इंतजार
गौर सिटी सेवेंथ एवेन्यू के लोगों का कहना है कि कई साल पूर्व घर लिया गया था। बिल्डर के द्वारा यह आश्वासन दिया गया था कि जल्द ही रजिस्ट्री करा दी जाएगी। लगभग तीन साल बाद भी वह समय पूरा नहीं हो रहा है। रजिस्ट्री न होने से हजारों लोग परेशान हैं। लोगों का कहना है कि हमने अपनी मांग शासन तक पहुंचाई है। अधिकारियों के द्वारा दिए गए आदेश के बाद भी बिल्डर प्रबंधन के द्वारा रजिस्ट्री नहीं कराई जा रही है। नाराज लोगों ने बिल्डर प्रबंधन से पूछा है कि उन्हें कब तक इंतजार करना पड़ेगा।
