-नॉलेज पार्क के ऑरलीन कॉलेज ऑफ फार्मेसी में चल रहा था खेल
-धरने के बाद बैकफुट पर आया कॉलेज प्रबंधन

द न्‍यूज गली, ग्रेटर नोएडा: नॉलेज पार्क के अधिकतर कॉलेजों में शार्ट अटेनडेंस के नाम पर छात्रों से हजारों रुपए की अवैध वसूली का खेल चलता है। यह खेल ऑरलीन कॉलेज ऑफ फार्मेसी में भी चल रहा था। जिन छात्रों की अटेनडेंस कम थी उनका परीक्षा फार्म नहीं भराया जा रहा था। छात्रों का आरोप है कि फार्म भरवाने के लिए 10 से 20 हजार रुपए की मांग की जा रही थी। छात्रों ने मामले की जानकारी समाजवादी छात्र सभा के अध्‍यक्ष मोहित नागर को दी थी। मोहित ने अपनी टीम व कॉलेज में पढ़ने वाले छात्रों के साथ धरना देकर नारेबाजी की।

बैकफुट पर कॉलेज
कॉलेज की मनमानी के विरोध में बड़ी संख्‍या में छात्र कॉलेज गेट पर एकत्र हुए। छात्रों का साथ देने के लिए मोहित नागर अपनी टीम के साथ पहुंचे। गेट पर देर तक नारेबाजी हुई। मोहित व छात्रों ने बताया कि कॉलेज प्रबंधन के लोग वार्ता के लिए पहुंचे। उन्‍होंने सभी छात्रों का परीक्षा फार्म भरवाने का आश्‍वासन दिया है। जिसके बाद धरना समाप्‍त हो गया। मोहित का कहना है कि कॉलेज प्रबंधन यदि अपने वादे से मुकरा तो दोबारा धरना दिया जाएगा।