-जगतफार्म पर छात्रों के द्वारा नहीं किया जा रहा था फुट ओवर ब्रिज का उपयोग
-प्राधिकरण ने डिवाइडर के ऊपर लगवाई लोहे की ग्रिल
द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा: लाखों छात्रों व आम आदमियों की सुविधा का ध्यान रखते हुए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने जगतफार्म पर करोड़ों रुपए की लागत से फुट ओवर ब्रिज का निर्माण तो करा दिया था लेकिन छात्रों के द्वारा उसका उपयोग नहीं किया जा रहा था। नॉलेज पार्क पार्क के विभिन्न कॉलेजों में पढ़ने वाले हजारों छात्र प्रतिदिन फर्राटे भरते वाहनों के बीच से सड़क पार करते थे। ऐसे में प्रतिदिन दुर्घटना की संभावना बनी रहती थी। छात्रों की सुरक्षा का ध्यान रखते हुए प्राधिकरण ने उस स्थान पर दूर तक लोहे की रेलिंग लगवा दी जहां से छात्र सड़क पार करते थे। प्राधिकरण का यह प्रयोग पूरी तरह से सफल रहा। अब सड़क पार करने की बजाए छात्र फुट ओवर ब्रिज का रुख करने लगे हैं।

लिफ्ट हुई शुरू
लोगों की सुविधा का ध्यान रखते हुए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने फुट ओवर ब्रिज में लिफ्ट लगवाने का काम भी पूरा कर दिया है, लिफ्ट का संचालन शुरू भी हो गया है। ऐसे में बुजुर्ग व बीमार लोगों को फुट ओवर ब्रिज की सीढि़यां नहीं चढ़नी पड़ेंगी। रेलिंग लगने व लिफ्ट शुरू होने से अब बड़ी संख्या में लोगों के द्वारा फुट ओवर ब्रिज का उपयोग शुरू कर दिया गया है।
