-विभाग ने अभी तक नहीं भेजी मांगी गई सूची, बचे हैं कम दिन
-अध्यापकों ने बीएसए को दी व्यापक धरने की चेतावनी
द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा: बेसिक शिक्ष विभाग की लचर कार्य प्रणाली से बड़ी संख्या में जिले के शिक्षक पुरानी पेंशन के लाभ से वंचित हो सकते हैं। जिसका प्रमुख कारण है कि शासन के द्वारा मांगे जाने के बाद भी विभाग के द्वारा पुरानी पेंशन के पात्र अध्यापकों की सूची अभी तक शासन को नहीं भेजी गई है। सूची भेजने की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर है। त्योहारी सीजन होने के कारण बीच में कई दिन अवकाश है। ऐसे में अध्यापकों को डर है कि समय पर सूची न भेजने पर वह योजना के लाभ से वंचित हो सकते हैं। शिक्षक संघ ने मामले का पूरा दोष जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राहुल पंवार पर फोड़ा है। चेवावनी दी है यदि समय पर सूची नहीं भेजी गई तो कार्यालय पर व्यापक धरना प्रदर्शन किया जाएगा।
यह है नियम
शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष प्रवीन शर्मा ने बताया कि यह तय हो चुका है कि जिन शिक्षकों की तैनाती 28 मार्च 2005 से पूर्व की है। ऐसे शिक्षक व कर्मचारियों को पुरानी पेंशन योजना का लाभ दिया जाएगा। योजना का लाभ पाने के लिए शिक्षकों से दो प्रतियों में विकल्प पत्र की फाइल माँगी गई थी। बीटीसी 2001, बीटीसी 2004, उर्दू बीटीसी 2005 एवं विशिष्ट बीटीसी2004 के सभी संबंधित अध्यापकों ने दो प्रतियों में विकलपत्र की फाइल समयनुसार कार्यालय में जमा कर दी थी। जमा विकल्प पत्र की सूचना सूची सहित अंतिम तिथि 31.10.2024 तक जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय से कार्यालय सचिव बेसिक शिक्षा परिषद प्रयागराज जानी थी, जो अभी तक नहीं गई है। उनका कहना है कि पुरानी पेंशन योजना के लिए उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ 15 वर्षों से लगातार संघर्ष करता आ रहा है। पुरानी पेंशन योजना की सूची को संबंधित कार्यालय के लिए समय से प्रेषित नहीं करना शिक्षकों के साथ अन्याय है।
शिक्षकों में है नाराजगी
उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के माण्डलिक संघटन प्रभारी मेघराज भाटी ने मामले से एडी बेसिक मेरठ को भी पत्र के माध्यम से अवगत कराया है और कहा है शिक्षकों में इस बात का रोष है। मांग की है कि समयनुसार सूची संबंधित कार्यालयों को प्रेषित की जाए, अन्यथा की स्थिति में हमें धरने प्रदर्शन करने पड़ेंगे। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष प्रवीण शर्मा एवं जिला मंत्री गजन भाटी ने भी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को पत्र के माध्यम से कहा है कि अगर समय अनुसार सूची सचिव बेसिक शिक्षा परिषद प्रयागराज को नहीं भेजी गयी तो जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय गौतमबुधनगर पर विशाल धरना होगा।