द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा: कोतवाली दादरी क्षेत्र के बैरंगपुर गांव में दिल्ली पुलिस के हेड कांस्टेबल के भाई को जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। पीड़ित ने नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

खेत जाते समय हुआ हमला
पीड़ित सुंदर सिंह भाटी निवासी बैरंगपुर ने बताया कि उनके भाई, जो रिटायर्ड फौजी है और वर्तमान में दिल्ली पुलिस में हेड कांस्टेबल के पद पर तैनात है, 28 अक्टूबर को अपने खेत जा रहे थे। रास्ते में घात लगाए बैठे गांव के अंकित, देवेंद्र, विकल, मोहित और अन्य दो अज्ञात व्यक्तियों ने उनकी कार रोककर पिस्टल, लाठी, डंडों और रॉड से हमला किया।

गंभीर चोटें पहुंचाई और गाड़ी क्षतिग्रस्त की
हमलावरों ने न केवल गाड़ी को बुरी तरह क्षतिग्रस्त किया, बल्कि फौजी को भी गंभीर चोटें पहुंचाई। हमले के दौरान पिस्टल से गोली भी चलाई गई।

फैसला न करने पर दी धमकी
पीड़ित ने हमलावरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। अब आरोपित पक्ष फैसले का दबाव बना रहा है और फोन पर जान से मारने की धमकी दे रहा है। सुंदर सिंह ने आरोपित अंकित के खिलाफ अलग से मुकदमा दर्ज कराया है और पुलिस से सुरक्षा की मांग की है। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच करनी शुरू कर दी है।