द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा : गौतमबुद्धनगर के थाना नॉलेज पार्क क्षेत्र में सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक स्टंट वीडियो के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। ये युवक सार्वजनिक सड़क पर तेज रफ्तार में कार चलाते हुए खतरनाक स्टंट कर रहे थे, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ था।

वीडियो के आधार पर थाना नॉलेज पार्क पुलिस ने मामला पंजीकृत करते हुए भारतीय न्याय संहिता (BNS) के तहत कार्रवाई शुरू की।

पुलिस द्वारा की गई जांच में तीन आरोपी सामने आए, जिन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है।

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान
उदय प्रताप सिंह, पुत्र लोकेश सिंह, निवासी सोंगरा, थाना अकराबाद, अलीगढ़; वर्तमान पता प्रताप विहार, गाजियाबाद
-शिवम पटेल, पुत्र जगदानंद पटेल, निवासी अल्फा-1, थाना बीटा-2 गौतमबुद्धनगर
-प्रिंस भारद्वाज, पुत्र महेश शर्मा, निवासी बनवारीवास, थाना जेवर, गौतमबुद्धनगर

तीनों कार जब्त
पुलिस ने स्टंट में प्रयोग की गई तीन कारों को भी जब्त कर लिया है। ये वाहन HR05AG7541, UP16EF8098, तथा UP14FC2317 नंबर की हैं, जिन्हें धारा 207 मोटर वाहन अधिनियम के तहत सीज किया गया है।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इस प्रकार का खतरनाक ड्राइविंग व स्टंट न केवल गैरकानूनी है, बल्कि आमजन की जान-माल के लिए भी खतरा पैदा करता है। ऐसे मामलों में शून्य सहनशीलता की नीति अपनाते हुए सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

गौतमबुद्धनगर पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि वे सार्वजनिक स्थानों पर स्टंट या लापरवाही से वाहन न चलाएं और यदि इस प्रकार की कोई घटना संज्ञान में आती है तो इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दें।