-जेवर में अतिक्रमण हटाते दौरान 21 नवंबर को हुआ था बवाल
-पुलिस ने मामले में दीपक, अनुज व हरीश को धर दबोचा है

द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा के जेवर में अतिक्रमण हटाते दौरान नगर पंचायत के कर्मचारियों से मारपीट कर जाति सूचक शब्दों का इस्तेमाल करने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने धर दबोचा है। मामले में 21 नवंबर को नगर पंचायत के कर्मचारियों पर हमला किया गया था।

इनकी हुई धरपकड़
पुलिस ने मामले में दीपक, अनुज व हरीश को धर दबोचा है। दीपक व अनुज सगे भाई है। दोनों नीमका गांव के रहने वाले है। इसके अलावा हरीश जेवर के ही दयानतपुर गांव का रहने वाला है।

सरकारी कार्य में पहुंचाई थी बाधा
पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मारपीट के अलावा, एससी-एसटी एक्ट व सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने की धारा के तहत कार्रवाई की है। 21 नवंबर को अतिक्रमण हटाने के दौरान नगर पंचायत के कर्मचारियों व व्यापारियों के बीच टकराव हो गया था। टकराव में आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हुए थे।