द न्यूज गली, नोएडा : थाना सेक्टर-24 पुलिस ने चोरी की घटनाओं में शामिल तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी किए गए सोने के आभूषण, नकदी, कार की फर्जी नंबर प्लेट, अवैध चाकू व अन्य सामान बरामद किया है। आरोपियों के पास से चोरी में प्रयुक्त कार आई-10, लोहे का कटर और सब्बल भी मिला है।

पुलिस के मुताबिक, देर शाम थाना सेक्टर-24 की टीम ने मदर डेयरी चौराहा, सेक्टर-11 नोएडा के पास से तीन लोगों को पकड़ा। ये तीनों अवैध हथियारों के साथ चोरी की योजना बना रहे थे। गिरफ्तार किए गए आरोपियों के नाम गोपाल पुत्र खेतराम (39), पप्पू उर्फ रामजी लाल पुत्र पारसराम (55) और मुकेश उर्फ टीटू पुत्र राजेश कुमार (46) हैं। तीनों मूलरूप से दिल्ली के त्रिलोकपुरी थाना क्षेत्र के निवासी हैं।

दो फर्जी नंबर प्लेट भी मिली
पुलिस ने बताया कि इनके कब्जे से एक मांगटीका, नोजपिन, दो जोड़ी बालियां, दो गले की चैन, एक जोड़ी कंगन सहित अन्य पीली धातु के आभूषण बरामद हुए हैं। इसके अलावा तीन पुरुषों की घड़ियां, दो फर्जी नंबर प्लेट, 11,400 रुपये नकद, दो अवैध चाकू, एक लोहे का कटर और सब्बल बरामद किया गया है।

थाना सेक्टर-24 पुलिस ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में चार मुकदमे दर्ज किए गए हैं, जिनमें चोरी, फर्जी नंबर प्लेट लगाने और आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई शामिल है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर उनके अन्य साथियों और चोरी के नेटवर्क के बारे में जानकारी जुटा रही है।