द न्यूज़ गली, नोएडा : थाना फेस-2 पुलिस ने गोपनीय सूचना के आधार पर सैक्टर-81 मेट्रो स्टेशन के पास से एनसीआर क्षेत्र में चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले एक शातिर आरोपी ब्रिजेश पुत्र मोहन यादव (निवासी बलिया, यूपी) को गिरफ्तार किया है। साथ ही, दो बाल अपचारियों को अभिरक्षा में लिया गया। पुलिस ने इनके कब्जे से चोरी की चार मोटरसाइकिलें (पैशन प्रो, CBZ-XPRIME, डिस्कवर, बजाज प्लेटिना) तथा एक अवैध चाकू बरामद किया है।

चोरी की कार्यप्रणाली
ये आरोपी रात में घरों और दुकानों के बाहर खड़ी मोटरसाइकिलों को चोरी करते थे। NCR क्षेत्र में किराये के मकानों में रहकर वारदात को अंजाम देते थे। पकड़े जाने के डर से बार-बार स्थान बदलते और केवल व्हाट्सएप का प्रयोग करते थे।

नोएडा में सक्रिय
ये सभी आरोपी अलग-अलग जनपदों से आकर नोएडा में सक्रिय थे। आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस उनके अन्य आपराधिक इतिहास खंगाल  रही है।