द न्यूज गली, नोएडा : सेक्टर 126 कोतवाली पुलिस और बदमाशों के बीच शुक्रवार को दिनदहाड़े मुठभेड़ हो गई। तीन बदमाशों के गोली लगी है। बदमाशों के कब्जे से चोरी की दो बाइक, पांच मोबाइल व अन्य सामान बरामद किया है।
इनको लगी गोली
घायल बदमाश की पहचान इरशाद, नसीम और सुमित के रूप में हुयी है। बदमाशो के कब्जे से छीने गये 5 मोबाइल फोन, 2 चोरी की मोटरसाइकिल, 3 अवैध तमंचे व कारतूस बरामद हुए है। बदमाशो के द्वारा पूछताछ के दौरान बताया गया कि वह चोरी की मोटरसाईकिलों पर सवार होकर राह चलते लोगों से मोबाइल फोन आदि लूट कर भाग जाते है। वह मोबाइल स्नैचिंग की कई घटनाएं कारित कर चुके है। बरामद मोटरसाइकिले भी चोरी की है।
शास्त्री पार्क में रहते थे
पकड़े गए बदमाश दिल्ली के शास्त्री पार्क में ठिकाना बनाए हुए थे। वह बाइक पर सवार होकर दिल्ली से नोएडा आते थे और मोबाइल लूट की घटना को अंजाम देने के बाद वापस दिल्ली चले जाते थे।
