द न्यूज गली, नोएडा : थाना सेक्टर-39 क्षेत्र में बुधवार सुबह तीन अलग-अलग घटनाओं ने हड़कंप मचा दिया। सेक्टर-104 के हाजीपुर गांव में 25 वर्षीय युवक ने मानसिक तनाव के चलते फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। वहीं, सदरपुर कॉलोनी में दो महिलाओं की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। पुलिस ने सभी मामलों में जांच शुरू कर दी है।
युवक ने पंखे से लगाया फंदा
हाजीपुर गांव में रहने वाले विनीत चौधरी (25) ने शनिवार सुबह अपने घर में पंखे से फंदा लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। थाना सेक्टर-39 के प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि युवक लंबे समय से मानसिक तनाव से गुजर रहा था। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
सदरपुर कॉलोनी में दो महिलाओं की मौत
सदरपुर कॉलोनी में रहने वाली शांति देवी (45) को गंभीर हालत में उनके परिजनों ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। मौत के कारणों का पता लगाने के लिए पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। इसी कॉलोनी में रहने वाली 54 वर्षीय संध्या चौहान की भी संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। गंभीर हालत में अस्पताल ले जाते समय उन्होंने दम तोड़ दिया। पुलिस ने दोनों मामलों की जांच शुरू कर दी है और मौत के पीछे की वजह का पता लगाने के लिए परिजनों और अन्य गवाहों से पूछताछ कर रही है।
